
राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), एस.ए.एस.
नगर को ट्राईसिटी में वर्ष 2014-15 के लिए 116 संस्थानो (उत्पादन,
प्रषिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान) की श्रेणी में राजभाषा के क्षेत्र
में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रथम राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया
गया। यह पुरस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) द्वारा
दिनांक 28.02.2017 को टैगोर थियेटर, चण्डीगढ़ में आयोजित वार्षिक
राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान श्री कैलाष चन्द्र जैन,
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एवं अध्यक्ष, नराकास, चण्डीगढ़ द्वारा
प्रदान किया गया। यह पुरस्कार संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री
जितेन्द्र कुमार चंदेल, उप कुलसचिव (वित्त एवं लेखा), डॉ सविता
सिंह, कार्यकारी राजभाषा अधिकारी एवं प्रौमिला ठाकुर, कनिष्ठ हिन्दी
अनुवादक ने प्राप्त किया।
|